मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की भेंट चढ़ा हजारों क्विंटल गेहूं, देर रात हुई बारिश में हुआ पानी-पानी - wheat drenched in jabalpur

जबलपुर में बीती रात हुई बारिश के चलते खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं खराब हो गया, जिससे शासन को कोरोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

drench wheat
बारिश में भीगा गेहूं

By

Published : Jun 7, 2020, 10:34 PM IST

जबलपुर। जिले में बीती रात हुई बारिश के चलते कुंडम तहसील क्षेत्र के तिलसानी में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीगकर खराब हो गया. प्रशासन की लापरवाही से शासन को करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया.

बारिश में भीगा गेहूं

तिलसानी में ओपन कैंप बनाया गया है, जहां खाद्य आपूर्ति निगम की देखरेख में धान और गेहूं रखा गया है, प्रशासन को इस गेहूं को बारिश से पहले गोदामों में भंडारण करवाना था, लेकिन कोरोना संकट की आड़ में प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से बचता हुआ दिख रहा है.

कई दिनों से मौसम विभाग जबलपुर में तूफान और बारिश की संभावना जता रहा था, लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा था, बावजूद इसके यहां करीब 12 हजार क्विंटल गेहूं और धान खुले में रखा गया है, जहां निगम ने एक ब्रांच मैनेजर नियुक्त किया है. जब उससे इस नुकसान के संबंध में बात की गई तो वो खुद को असहाय व बेकसूर बताता नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details