जबलपुर। जबलपुर में इस बार हनुमान जयंती पर गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर में 1100 किलो का मोतीचूर लड्डू 14 अप्रैल की शाम को भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.16 अप्रैल से इसका प्रसाद के रूप में वितरण होगा. गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है. लड्डू को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कारीगर मिलकर बनाएंगे. मंगलवार शाम को लड्डू बनने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. करीब 51 घंटे लगातार कारीगर लड्डू बनाने में जुटे रहेंगे और उसके बाद 14 अप्रैल की शाम को जब यह लड्डू बनकर तैयार हो जाएगा तो उसे भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर में रखा जाएगा.
गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई :यह कार्यक्रम मंदिर के 22 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. दरअसल, 2020 में 1100 किलो का लड्डू बनाने की तैयारी की गई थी पर कोरोना संक्रमण के चलते हनुमान मंदिर सेवा समिति ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया था. 3 माह से हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य और भक्तगण मिलकर 1100 किलो के लड्डू बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस विशाल लड्डू को रखने के लिए गुजरात के भावनगर से कढ़ाई मंगवाई जा रही है, जिसमें कि न सिर्फ लड्डू को बनाया जाएगा, बल्कि उसी कढ़ाई में लड्डू को रखेंगे.