Damoh Accident: हटा के पास जीप और बाइक में भिड़ंत, दो लोगों की मौत, आग का गोला बनी बोलेरो गाड़ी
दमोह जिले में हटा-दमोह मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसे बोलेरो गाड़ी और बाइक की टक्कर के कारण हुआ. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो गाड़ी धू-धू कर जल उठी.
पेड़ से बांधकर या फिर लटकाकर Talibani Punishment देने का प्रचलन सा हो गया है. इसी तरह की सजा देने का एक और वीडियो उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में वायरल हुआ है. इसमें एक व्यक्ति चोरी करने वाले को हाथ बांधकर लटकाकर डंडे से पिटाई कर रहा है. घटना पुरानी है लेकिन वीडियो हाल में वायरल हुआ. इस संबंध में थाना प्रभारी ने विडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मध्यप्रदेश के आगामी Assembly Elections में भाजपा की नजर आदिवासी वोटरों के साथ-साथ (bsp) के वोट बैंक पर भी लगी हुई है. दलित वोटों का भी सत्ता हासिल करने में महती योगदान रहता है. जहां दलित वोटरों से प्रभावित कुल 35 सीटों में भाजपा ने 2013 में 28 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. वहीं पिछले 2018 में उसे मात्र 18 सीटें मिली थीं. जिसके चलते वह सरकार बनाने से चूक गई थी.
Gujarat assembly elections के लिए भाजपा नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार चुनाव वहां पर त्रिकोणीय नजर आ रहा है. कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ डटी है. यह अलग बात है उसे कितने सीट मिलेंगी. भाजपा ने अपने आस-पास के राज्यों के कुछ नामचीन नेताओं को भी प्रचार के लिए बुला लिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के चार मंत्री और एक सांसद वहां डेरा डाल चुके हैं. हर एक नेता को पांच से लेकर छह विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को central gujarat की 37 सीटों की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
Freedom Fighter नहीं रहे आजादी की लड़ाई के नायक रघुवीर चरण शर्मा, विदिशा में शोक की लहर
विदिशा शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के जाने-माने freedom fighter रघुवीर चरण शर्मा का देहांत हो गया. वह 99 वर्ष के थे. अगले वर्ष 13 फरवरी को पूरा शहर उनका सौवां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था. जीवभर अपने सिद्धांतों पर चलने वाले raghuveer charan sharma ने सरकार से मिलने वाली सम्माननिधि का एक भी पैसा अपने ऊपर खर्च नहीं किया. वह सारी धनराशि सामाजिक कार्यों पर लगाते रहे. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुक्तिधाम में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी.