जबलपुर।मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की देर रात मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक बुजुर्ग को बुखार और खांसी की शिकायत होने पर 24 मई को भर्ती किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. जबलपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है.
बुजुर्ग को कई दिनों से बुखार, खांसी और गले में खराश की शिकायत के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते 24 मई को उसे गंभीर हालात में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दोनों फेफड़ों में संक्रमण और डायबिटीज अनियंत्रित होने के साथ-साथ दूसरी तरह की भी दिक्कतें जांच रिपोर्ट में पायी गई थी. 25 मई को मिली कोविड 19 की जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था, जिसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट किया गया था.