जबलपुर। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज एक ही परिवार के 8 लोगों सहित कुल 10 केस पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद आप जबलपुर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 422 पहुंच गई है, जबकि अभी तक 14 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है.
जबलपुर में फिर मिले कोरोना के 10 नए मरीज, संख्या पहुंची 422
जबलपुर में एक बार फिर कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज एक ही परिवार के 8 लोगों सहित कुल 10 केस पॉजिटिव मिले हैं.
बता दें कि कोविड-19 के अभी तक 328 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं आज जिस परिवार की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें से उसी परिवार के 2 लोग पहले भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आज जो 10 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह लोग लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक में रहते थे. गढ़ा फाटक निवासी एक ही परिवार के आठ सदस्य इसमें शामिल हैं. इसी परिवार के दो सदस्य पूर्व में भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.