मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना के साथ भीषण गर्मी की मार, चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों के लिए उठाए कई कदम - जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए भी कई कदम उठाए

इंदौर में कोरोना के साथ-साथ गर्मी की भी मार पड़ रही है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने को लेकर प्रबंधन ने कई उपाय किए हैं.

Severe heat hit with corona in indore
इंदौर में कोरोना के साथ भीषण गर्मी का मार

By

Published : Apr 29, 2020, 9:15 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है. शहर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. शहर में संक्रमण रोकने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है. वहीं कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब कोरोना वायरस के साथ-साथ जानवरों को भीषण गर्मी से भी बचाने को लेकर प्रबंधन द्वारा काम शुरू किया गया है.

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए कवायद शुरू की गई है. जिसमें जानवरों के पिंजरे के बाहर ठंडी हवा देने वाले कूलर लगाने के साथ-साथ पानी के फव्वारे भी लगाए जा रहे हैं. वहीं गर्म लपटों से बचाने के लिए पिंजरे को नेट से ढंकने का भी काम प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, ताकि वायरस के साथ-साथ इस भीषण गर्मी से जानवरों को बचाया जा सके.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार बीते कुछ दिनों से शहर में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. तेज गर्मी के चलते एहतियातन चिड़ियाघर के अंदर कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिनमें पानी के फव्वारे के साथ-साथ पिंजरे के बाहर नेट बांधने का भी काम किया जा रहा है, ताकि जानवरों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details