मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधार देने से मना किया तो युवकों ने दुकान पर किया पथराव - Vijay Nagar police station area

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में एक दुकानदार द्वारा युवकों को उधारी में सामान न देने पर युवकों ने दुकान पर पथराव कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पुर पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.

Indore
युवकों ने दुकान पर किया पथराव

By

Published : Jan 8, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:42 PM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से, जहां कुछ युवकों ने एक दुकान से उधारी में कुछ सामान मांगा, लेकिन दुकानदार ने उधारी में सामान देने से मना कर दिया. यह बात युवकों को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने दुकान पर ही हमला कर दिया. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक इकट्ठा होकर दुकान पर हमला करने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं युवकों के हाथों में पत्थर भी मौजूद थे, संभवत युवकों ने पत्थरों से भी हमला दुकान पर किया होगा. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की है.

युवकों ने दुकान पर किया पथराव

घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 की बताई जा रही है. जहां मीना देवी अहिरवार की एक कपड़े की दुकान है, जहां पर तीन युवक कपड़े लेने के लिए आए और कपड़े पसंद करने के बाद इसका पैसा बाद में देने की बात कही, इसको लेकर मीना देवी ने कपड़े देने से मना कर दिया जिसके बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन शाम होते ही अपने अन्य साथियों के साथ आए और उन्होंने दुकान पर पथराव कर दिया. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है और उन्हें पकड़ने की बात भी कर रही है.

आठ से दस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

इस पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं सीसीटीवी में घटना को अंजाम देने बदमाश जाते हुए नजर आ रहे हैं और बदमाशों की संख्या 8 से 10 के आसपास बताई जा रही है. वहीं बदमाशों ने जाते ही दुकान के बाहर से पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान दुकान में मौजूद संचालक और उनकी बहू ने दुकान में ही छिप कर जैसे तैसे बदमाशों से अपनी जान बचाई. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिकायत विजय नगर पुलिस को की.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details