इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है और अपराधी खुले आम कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसका एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा था और उसे चाकू मारकर जान से मारने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.
प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, यह विवाद कुछ महीनों पहले ही प्रेम प्रसंग को लेकर शुरु हो गया था और मार खाने वाला युवक हर्ष ने आरोपी शाकिर की नाबालिग बहन को प्रेम जाल में फंसा लिया था, साथ ही शाकिर की बहन भी हर्ष के साथ रहने को तैयार थी. इस मामले की जानकारी नाबालिग युवती के परिजनों को लगने के बाद उन्होंने पुलिस में हर्ष की शिकायत की थी और पुलिस ने हर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब जब हर्ष 7 महीने बाद जेल से छूटकर बाहर आया तो शाकिर ने अपने एक दोस्त से मिलकर उसे मारने की योजना बनाई और उस पर हमला किया है.
युवकों ने की बहन के प्रेमी को मारने की प्लानिंग, पुलिस ने पकड़ा - indore dm
नाबालिग बहन से प्रेम करने को लेकर शुक्रवार को विजय नगर थाना क्षेत्र में दो युवक एक युवक को पीट रहे थे. युवकों की बहन के प्रेमी को जान से मारने की तैयारी थी.
पुलिस ने पकड़ा
आरोपियों के पास से चाकू बरामद
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों से बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.