इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की ऑनलाइन सट्टे ने जान ले ली. इंदौर में MPEB में काम करने वाला 23 वर्षीय युवक ऑनलाइन सट्टा खेलता था. इस दौरान उस पर 10 लाख रुपए से अधिक का कर्ज हो गया था. कर्ज से परेशान होकर युवक ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Online Satta)
आत्महत्या की सूचना व्हाट्सएप पर
एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांश मेहता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन का कहना है कि दिव्यांश ने मरने से पहले अपने घर के लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी थी. लेकिन जब तक परिजन घर पहुंचते, दिव्यांश ने खुदकुशी कर ली थी. परिजन ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे के कारण दिव्यांश पर 10 लाख रुपए का कर्ज हो गया था. जिसके चलते उसने यह खतरनाक कदम उठाया.
इंदौर में सटोरिए सक्रीय
शहर के कई इलाकों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम होता है. चंदननगर, बाणगंगा, छत्रीपुरा, द्वारकापुरी में ये धंधा इन दिनों खूब फल-फूल रहा है. बुकी यहां सक्रिय हैं. कोई बी शख्स जो ऑनलाइन सट्टा खेलना और लगाना चाहता है ऐप के जरिए या ऑफलाइन दांव लगाने की सुविधा बुकी देते हैं. इसके लिए पर्ची देने की बातें सामने आती रही हैं.
पुणे के साथ ही इंदौर है ऑनलाइन सट्टे का गढ़
इंदौर में (online Satta) ऑनलाइन सट्टा अवैध मगर बड़े कारोबार की शक्ल अख्तियार करता ज रहा है. इसके लिए अभी तक पुणे ही बुकीज़ (Bookies) की पहली पसंद था मगर अब इंदौर भी इस लाइन में लग गया है. इसके बाद जयपुर और दिल्ली का नंबर आता है.