इंदौर।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आम लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इसी कड़ी में बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान होकर एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया और हंगमा करने लगा. काफी देर तक हंगामा होता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह युवक को नीचे उतारा
भारी भरकम बिजली बिल देख डिप्रेशन में आया युवक, पोल पर चढ़कर घंटों करता रहा हंगामा - indore news
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान एक युवक पोल पर चढ़कर जमकर हंगामा करने लगा. काफी देर तक हंगामा होता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह युवक को नीचे उतारा.
![भारी भरकम बिजली बिल देख डिप्रेशन में आया युवक, पोल पर चढ़कर घंटों करता रहा हंगामा climbed an electric pole](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7601799-thumbnail-3x2-bb.jpg)
बिजली के पोल पर चढ़ा युवक
बिजली के पोल पर चढ़ा युवक
ये पूरी घटना इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, युवक के घर का बिजली का बिल काफी ज्यादा आने से कारण वो डिप्रेशन में आ गया. बढ़े हुए बिजली के बिल को कम कराने के लिए बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर में गया, लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की.
काफी देर तक हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची, बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जनाकारी दी गई. बिजली सप्लाई रोककर युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया.