मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी भरकम बिजली बिल देख डिप्रेशन में आया युवक, पोल पर चढ़कर घंटों करता रहा हंगामा - indore news

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान एक युवक पोल पर चढ़कर जमकर हंगामा करने लगा. काफी देर तक हंगामा होता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह युवक को नीचे उतारा.

climbed an electric pole
बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

By

Published : Jun 13, 2020, 5:49 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आम लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इसी कड़ी में बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान होकर एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया और हंगमा करने लगा. काफी देर तक हंगामा होता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह युवक को नीचे उतारा

बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

ये पूरी घटना इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, युवक के घर का बिजली का बिल काफी ज्यादा आने से कारण वो डिप्रेशन में आ गया. बढ़े हुए बिजली के बिल को कम कराने के लिए बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर में गया, लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की.

काफी देर तक हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची, बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जनाकारी दी गई. बिजली सप्लाई रोककर युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details