मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस जनसुनवाई में युवक ने खुद पर डाला केरोसिन - Police hearing

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे एक शिकायतकर्ता नें शिकायत की सुनावाई नहीं होने पर खुद पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की.

Indore
जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Feb 16, 2021, 6:35 PM IST

इंदौर। शहर में विभिन्न ने जनसुनवाईयों में लगातार सुनवाई के नाम पर आवेदन लेकर फरियादियों को आश्वासन दिया जाता है. इसी कड़ी में आज एक शिकायतकर्ता पुलिस जनसुनवाई में केरोसिन लेकर पहुंचा और उसने अपने आप पर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे शिकायतकर्ता को काबू में किया और उसे अपनी हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ शुरू की.

प्लॉट संबंधित शिकायत लेकर पहुंचा था युवक

पुलिस जनसुनवाई में विदुर नगर का एक युवक अपनी मां के साथ पहुंचा. उसकी शिकायत थी कि विदुर नगर के 3 प्लाटों पर क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने फर्जी तरीके ने कब्जा कर लिया है और काफी शिकायत करने के बाद भी उसकी शिकायत का निराकरण नहीं हो रहा है, उसने यह भी बताया कि उसने पुलिस की जनसुनवाई के साथ ही संबंधित थाने के पुलिस अधिकारियों को भी पूरे मामले में शिकायत कर दी, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, इन्हीं सब परेशानियों के चलते आत्मदाह करना चाहता है.

ऐसे में इंदौर पुलिस के द्वारा जो पुलिस जनसुनवाई का आयोजन की गई उसमें युवक केरोसिन लेकर पहुंचा और खुद पर डालकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसी दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और उसे पकड़ कर पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है.

पहले भी इस तरह के घटनाक्रम हो चुके है पुलिस जनसुनवाई में

पुलिस जनसुनवाई में इस तरह का आत्मदाह का प्रयास पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई लोग इस तरह की कोशिश कर चुके हैं. फ़िलहाल अब देखना होगा कि पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी किस तरह की सुनवाई करते हुए फरियादी को राहत देते हैं.

आरक्षित दुकानों के आवंटन में अनियमितता, जनसुनवाई में की शिकायत

पूरे ही मामले में अब पूरा मामला वरिष्ठ अघिकारियों के जानकारी में आ गया है, वही जो युवक आत्मदाह करने के लिए पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा था, उसने संबंधित द्वारकापुरी थाने के पुलिसकर्मियों पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी अब किस तरह की कार्रवाई करते हैं यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details