इंदौर। जिले के भवर कुआं थाना क्षेत्र में नगर निगम एक सीवरेज प्लांट तैयार कर रहा है, इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई. फिलहाल भंवरकुआं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि भवर कुआं थाना क्षेत्र के मंगल नगर में नगर निगम के द्वारा एक सीवरेज प्लांट का काम प्राइवेट कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है, इसी दौरान प्राइवेट कंपनी का एक कर्मचारी वहां पर उपयोग में आने वाले जनरेटर की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.