मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - हाथ फ्रेक्चर

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

youth-hanged-for-unknown-reasons-indore
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Feb 8, 2020, 3:06 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है इन्दौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चित्रावद की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक पेपर बांटने का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट में उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था. हाथ फ्रैक्चर हो जाने के कारण वह काम भी नहीं कर पा रहा था.

युवक ने जिस समय यह कदम उठाया, उस समय परिवार के सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे. जब वह कार्यक्रम से लौटे, तो घटना की जानकारी लगी. इसके बाद उसे पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details