मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - youth committed suicide indore aerodrome area

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के महावीर नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

indore
indore

By

Published : Jun 20, 2020, 11:54 AM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के महावीर नगर से जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के महावीर नगर की बताई जा रही है. महावीर नगर में रहने वाले आशीष धीमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आशीष धीमान ने यह कदम उस समय उठाया जब घर के सभी सदस्य घर के किसी काम में व्यस्त थे, इसी दौरान उसने दूसरे कमरे में फांसी लगा ली. काफी देर तक जब आशीष कमरे से बाहर नहीं आया, तब उसके भाई ने जाकर देखा तो आशीष फांसी के फंदे पर झूल रहा था. तत्काल उसे नीचे उतारा गया और इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल परिजनों से मौत की सूचना पुलिस को मिली और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले में जांच पड़ताल की. अभी किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, वहीं पुलिस ने जब परिजनों से बात की तो परिजनों का कहना है कि आशीष किसी लड़की से देर रात तक बात करता था. संभवत उसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी.

वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक टेलरिंग का काम करता था और लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानी की बात भी हो सकती है. वहीं अब पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू करेगी. लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है.

बता दें, इदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. पहले भी इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. वहीं पुलिस ने बढ़ती आत्महत्याओं के मामले को रोकने के लिए संजीवनी हेल्प डेस्क की भी शुरूआत की है. लेकिन उसका असर भी यहां पर होता नहीं दिख रहा है. आमतौर पर इंदौर में एक या दो सुसाइड के मामले सामने आते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details