मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल ने छीना रोजगार, तो इन युवाओं ने निकाली रोजगार की नई राह

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से हर क्षेत्र को घाटा हुआ है. इससे कई लोग बेरोजगार भी हो गए. वहीं इंदौर और खंडवा के युवाओं ने आत्मनिर्भर होकर रोजगार ढूंढा है.

self employment
आत्मनिर्भरता दिलाएगी रोजगार

By

Published : May 27, 2020, 11:27 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस के चलते कारोबार पर भारी असर हुआ है. कई देसी विदेशी कंपनियां बर्बादी की कगार पर आ चुकी हैं, लिहाजा कंपनियों को बंद करना पड़ रहा है, जिससे लोग बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में जिले के सुनील चौहान और खंडवा के कासिम खान ने रोजगार की राह ढूंढ़ी है.

इंदौर और खंडवा के युवाओं ने आत्मनिर्भर होकर रोजगार ढूंढा है

कोरोना महामारी के बीच रोजी-रोटी चलाने के लिए सुनील ने मास्क बनाकर सस्ते दामों में बेचने का काम शुरु कर दिया है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद इनके काम ने तेजी पकड़ी है. सुनील बाइक पर मास्क बेच रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं लोग भी 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक के मास्क आसानी से खरीद रहे हैं.

कासिम खान ने लॉकडाउन में रुपयों के लेनदेन से संक्रमण की आशंका को खत्म करने के लिए कमीशन पर ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट एप्स की सुविधा हर छोटी-मोटी दुकानों पर देना शुरू कर दी. दोनों युवा अपने अपने प्रयासों से अन्य बेरोजगारों को भी संकट के दौर में रोजगार के नए विकल्प तलाश कर खुद को साबित करने का संदेश भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details