मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर युवक ने की खुदकुशी, बीजेपी नेता के बेटे पर लगे गंभीर आरोप - Rau police station area

रंगवासा के रॉयल पार्क में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पिता का आरोप है कि चार लाख के लेन देन के विवाद में उसके साथ भाजपा नेता और आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा के बेटे मयंक वर्मा ने मारपीट की थी।

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 4:58 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार खुदकुशी के मामले सामने आ रहा है. राउ थाना क्षेत्र के रंगवासा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतक के पिता ने लगाए आरोप

बताया जा रहा है कि युवक जहर खाया है. आत्महत्या के पीछे की वजह पैसों का लेन-देन बताई जा रही है. युवक मयंक नाम के एक लड़के से 4 लाख रूपए लेने थे. लेकिन वो पैसे नहीं लौटा रहा था. इस वजह दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. लेन-देन को लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा है. मयंक आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा का बेटा है.

पिता का आरोप है कि 6 अगस्त को बेटे का एक्सीडेंट बताकर दोस्तों ने उसे भर्ती कराया था. तब उसे किसी ठाकुर ने पीटा था. उस वक्त हमें बताया गया था कि बेटे का एक्सीडेंट हुआ है. उसे सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसका दो बार ऑपरेशन भी हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details