इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक पांचवीं मंजिल से गिर गया. इतने ऊपर से गिरने पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, ताकि युवक की मौत का खुलासा हो सके.
पांचवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, पुलिस से बचने के लिए छिपा था मृतक - Indore top news
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पांचवीं मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मंगल मूर्ति नगर में रहने वाले कबीर सक्सेना को भोपाल पुलिस किसी मामले में पकड़ने के लिए आई थी. वह पुलिस से बचने के लिए पांचवीं मंजिल की बालकनी में छिप गया था, लेकिन जिस जगह पर वह छिपा हुआ था, वहां पर उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पांचवीं मंजिल से सीधे जमीन पर आकर गिर गया.
जब परिजनों को घटना कि सूचना मिली, तो वह कबीर को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि कुछ ही साल पहले कबीर की शादी हुई थी, उसकी ढाई साल की बच्ची भी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.