इंदौर।भाजपा की बैठक में शामिल होने आए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने को लेकर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान व उनके साथ 9 कार्यकर्ताओं को देर शाम कलेक्टर के एसडीम कोर्ट से जमानत दी गई है, जिसके बाद जमानते से बाहर आए कांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा की वो इसी तरह गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
बता दे इंदौर में बुजुर्गों को आमानविय रूप से निगम के वाहनों में ले जाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे देश में इंदौर शहर सुर्खियों में रहा, इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान और कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्रिसेंट पार्क में काले झंडे दिखाए थे, जिसक कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.