मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम को काले झंडे दिखाने वाले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली जमानत - Youth Congress workers got bail

सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने को लेकर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान व उनके साथ 9 कार्यकर्ताओं को एसडीम कोर्ट ने जमानत देदी है.

Youth Congress workers getting black flag to CM in Indore got bail
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली जमानत

By

Published : Feb 1, 2021, 4:00 AM IST

इंदौर।भाजपा की बैठक में शामिल होने आए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने को लेकर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान व उनके साथ 9 कार्यकर्ताओं को देर शाम कलेक्टर के एसडीम कोर्ट से जमानत दी गई है, जिसके बाद जमानते से बाहर आए कांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा की वो इसी तरह गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

बता दे इंदौर में बुजुर्गों को आमानविय रूप से निगम के वाहनों में ले जाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे देश में इंदौर शहर सुर्खियों में रहा, इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान और कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्रिसेंट पार्क में काले झंडे दिखाए थे, जिसक कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

जमानत के बाद कार्यकर्ताओ का हंगामा

रिहाई के दौरान यूथ कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता फूल माला वह नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की. युवा नेता रमीज खान का कहना है कि जब भी इस तरीके से अमानवीता सामने आएगी यूथ कांग्रेस सदैव इसका विरोध करेगा. केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बाद बड़े अधिकारियों को इस कार्रवाई से बचा लिया गया इसी का विरोध किया गया है.

इस पूरे ही मामले में जहां कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है, अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में जिस तरह से बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार नगर निगम के अधिकारियों ने किया उसके बाद सरकार दोषी अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details