इंदौर। युवक कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा आचार संहिता का खुले रुप से उल्लंघन किया जा रहा. जिसे चलते इस पूरे मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.
युवक कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग - लोकसभा चुनाव
इंदौर में युवक कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
युवक कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि बिना अनुमति गूगल प्ले स्टोर पर कई तरह के मोदी गेम अपलोड किए गए हैं. जबकि मोदी जरनी ए कॉमन मैन नाम की एक वेब सीरीज भी इंटरनेट पर चलाई जा रही है, जो की आचार संहिता का उल्लंघन है जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
पूरे मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि युवक कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें इंटरनेट और मोबाइल पर मोदी वेब सीरीज और मोदी गेम के चलाए जाने की शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लोकल लेवल पर जो भी कार्रवाई संभव होगी वह इस पूरे मामलें की जाएगी.