मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

इंदौर में महिला की धमकियों से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के भाई का कहना है कि महिला उस पर दो लाख नहीं देने पर उसके भाई को फसाने की धमकी दे रही थी.

महिला की धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 10, 2019, 12:16 PM IST

इंदौर। महिला की धमकियों से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि एक महिला मृतक पर पैसे देने का लगातार दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला की धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या
दरअसल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के भाट मोहल्ला निवासी मृतक विजय का भाई निक्की अपनी प्रेमिका के पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. वहीं महिला भी पति की हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुकी है, लेकिन फिलहाल जमानत पर फरार है. महिला मृतक विजय से दो लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी बना रही थी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसके भाई को सजा करवा देगी. जिससे परेशान होकर विजय ने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि मृतक के बयान दर्ज नहीं हो पाए है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details