इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के लोकनायक नगर से आया है. जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन पन्नों के सुसाइड नोट पर अपनी कई परेशानियों का जिक्र कर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी. मरने से पहले व्यक्ति ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक परेशानियों की बात का जिक्र किया है.