मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी, तीन पन्नों का लिखा सुसाइड नोट - aerodrome police station

इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के लोकनायक नगर में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. जिसने आत्महत्या से पहले तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है.

Post mortem room
शव परीक्षण कक्ष

By

Published : Oct 1, 2020, 10:26 AM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के लोकनायक नगर से आया है. जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन पन्नों के सुसाइड नोट पर अपनी कई परेशानियों का जिक्र कर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी

एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी. मरने से पहले व्यक्ति ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक परेशानियों की बात का जिक्र किया है.

साथ ही ये भी कहा है कि लॉकडाउन के बाद से वह अपनी आय में बढ़ोतरी नहीं कर पा रहा था, जिसके कारण वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है. वहीं घर की भी कुछ परेशानियों का जिक्र उसने अपने तीन पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा है.

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इसके पहले भी कई लोगों ने इसी तरह से आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details