मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर आत्महत्या केस रिकॉर्ड

इंदौर के द्वारका पुरी इलाके में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने फांसी लगाने से पहले कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है. लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Youth commits suicide by hanging himself
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jun 29, 2020, 10:39 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला शहर के द्वारका पुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना द्वारका पुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुंदन नगर में रहने वाले शिव भूरिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. जब वो लौटे तो काफी देर तक घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन शिव के द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर लोगों ने प्रवेश किया तो देखा कि शिव फांसी के फंदे पर झूल रहा है.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उसके पास किसी तरह का कोई कामकाज नहीं था. कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में रहता था. फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने शुरू की "संजीवनी योजना"

बता दें कि शहर में शुक्रवार से आत्महत्या का दौर शुरू हुआ है, जो अभी तक लगातार जारी है. फिलहाल आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह की काउंसलिंग करती है और किस तरह की योजना बनाती है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

वहीं पुलिस ने आत्महत्या की कई घटनाओं को रोकने के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें संजीवनी भी एक योजना है. लॉकडाउन के दौरान भी उस पर कई तरह की शिकायत आई थी, जिनकी पुलिस ने काउंसलिंग भी की. लेकिन उसके बाद भी जो आत्महत्याओं का ग्राफ है, वह लगातार बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details