मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने चक्काजाम कर किया विरोध

इंदौर जिले में एक युवक के घर का बिल 80 हजार आने और बिजली कंपनी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

suicide after being harassed by electricity company
बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 25, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:28 PM IST

इंदौर।एक युवक के घर का बिजली बिल 80 हजार आने और बिजली कंपनी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या

दरअसल, पंच मूर्ति नगर में रहने वाले बबलू दुबे ने 80 हजार का बिल आने से परेशान होकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव को मुक्तिधाम ले जाया रहा था, इसी दौरान मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया.

वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ही परिजनों ने जाम समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर गए.

Last Updated : Jan 25, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details