मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PMT फर्जीवाड़े मामले में सजा काट चुके युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - इंदौर न्यूज

इंदौर में पीएमटी फर्जीवाड़े में सजा कट चुक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों का कहना है कि मरने से पहले युवक कि किसी से फोन पर घंटों बात हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth committed suicide
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 12, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 10:45 AM IST

इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मरने से पहले युवक कि किसी से फोन पर घंटों बात हुई थी. जिसके बाद मृतक के फोन पर तकरीबन 7 मिस कॉल भी है. पुलिस मृतक का मोबाइल जब्त कर आगे की जांच कर रही है. जिस युवक ने आत्महत्या की है, वह पीएमटी फर्जीवाड़े में पहले गिरफ्तार हो चुका है और 1 साल तक जेल में सजा भी काट चुका है. कुछ साल पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवक ने की आत्महत्या
घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया की बताई जा रही है. यहां रहने वाले विजय जैन ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी परिजनों को अलसुबह लगी. मृतक का भाई जब उसे उठाने के लिए कमरे में गया तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. बता दें मृतक ने आत्महत्या करने से पहले किसी व्यक्ति से तकरीबन 2 से 5 बजे के आसपास तक बात की. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.पीएमटी फर्जीवाड़ा में जेल भी जा चुका है मृतक

मृतक विजय जैन पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले में साल भर जेल में भी रह चुका है. कुछ साल पहले ही जेल से छूटकर घर पहुंचा था. इसके बाद वह पीथमपुर की एक कंपनी में काम करने लगा था, लेकिन इस दौरान हुए एक हादसे में मृतक की हाथ की उंगलियां कट गई. जिसके कारण वह घर पर ही रहने लगा. परिजनों का कहना है कि पीएमटी फर्जीवाड़े में पकड़े जाने के बाद वह काफी डिप्रेशन में आ गया था और संभवत उसी डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. परिजनों का यह भी कहना है कि जिस व्यक्ति से वह देर रात तक फोन पर बात कर रहा था. उससे शायद विवाद हुआ हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details