इंदौर। उज्जैन के नानाखेड़ी में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो शराबी बदमाशों ने एक युवक को आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसे युवक की इंदौरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जिसके आधार पर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पैसे नहीं देने पर शराबियों ने युवक को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - ujjian news
इंदौर में पैसे की मांग कर रहे दो शराबियों ने एक युवक को आग के हवाले कर दिया. जिसकी एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
शराबियों ने एक युवक को जिंदा जलाया
बता दें कि, जिले के नानाखेड़ा में 22 फरवरी को दो बदमाशों ने गणेश गुप्ता से 10 रुपये की मांग कर रहे थे. लेकिन जब गणेश ने पैसे देने से मना कर दिया, तो बदमाशों ने गणेश के जिंदा जला दिया. जिसके बाद गणेश ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वो बुरी तरह से झुलस चुका था.
गंभीर हालत में उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.