मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहन से शादी करना चाहता था बदमाश, नहीं हुआ सफल तो भाई की कर दी पिटाई, शिकायत दर्ज करने पर दी धमकी - बदमाशों का आतंक

इंदौर में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों ने जमकर पीटा और उसके बाद उसे छोड़ दिया. जब पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने नाम मात्र की शिकायतों में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth brutally assaulted
युवक के शरीर पर चोट के निशान

By

Published : Jun 30, 2021, 10:17 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी अब अपराधों की राजधानी बनती जा रही है और ये ही वजह है कि यहां जुर्म करने वाले पेशेवर अंदाज को छोड़कर अपने ही अंदाज में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, एटीएम से रुपयों के निकालने नए अंदाज के अलावा अब बदमाश तालिबानी अंदाज में लोगो के साथ पेश आ रहे हैं जिसका सीधा मतलब है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौंफ नहीं है.

पूरा मामला इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र का है, जहां शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार बदमाशों ने एक युवक को नग्न कर दिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट भी की. 21 साल के पीड़ित युवक सिल्वर आक्स कॉलोनी रहने वाला है. जिस पर बदमाश नितिन बामनिया, अभिषेक इंगले, लल्ला और कालू ने मंगलवार रात को हमला बोल दिया और पीड़ित पुलिस के पास रिपोर्ट न लिखाने जाए. इसके लिए बदमाशों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर धमकाया.

12 साल बाद Love Marriage का The End: बाथरूम में मिली पत्नी की सड़ी लाश, पुलिस कर रही पति की तलाश

मारपीट में घायल युवक की माने तो वह कल रात को अपनी मां की कीमोथेरेपी की दवाई लेने के लिए महू नाका गया था. इसी दौरान चारों बदमाशों युवक के पूरे कपड़े उतार दिए और वही से वो उसे केशरबाग पुल की पटरी के पास ले गए और जमकर हथियारों से जमकर मारपीट की.

मारपीट में घायल युवक की माने तो बदमाश उससे इसलिए विवाद कर रहे थे क्योंकि उसकी बहन की शादी कहीं और हो गई है. जबकि बदमाशों में से कोई एक उसकी बहन से शादी करना चाहता था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके 10 हजार रुपये और मोबाइल भी बदमाशों ने लूट लिया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर चारों बदमाशों के खिलाफ अलग- अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि फिलहाल, पुलिस को शिकायत में नग्न करने जैसी कोई बात फरियादी ने नहीं बताई है. जांच में यदि ऐसा पता चलता है तो आरोपियों के खिलाप और धाराएं बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details