इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगमा मच गया, जब एक युवक इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन की छत पर खड़ा हो गया. इसी दौरान युवक ने ट्रेन के ऊपर से जाने वाले हाई टेंशन लाइन को पकड़ कर लिया. काफी जद्दोजहद और समझाइश के बाद युवक को ट्रेन से नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इंदौरः ट्रेन पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन पकड़ने से हुआ घायल - Young man scorched by holding high tension light
इंदौर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगमा मच गया जब एक युवक इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन की छत पर खड़ा हो गया. इस दौरान युवक ने ट्रेन के ऊपर से जाने वाले हाई टेंशन लाइट को पकड़ कर लिया. जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गया.
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर अचानक एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और उसने ट्रेन के ऊपर जाने वाली हाई टेंशन लाइन को पकड़ लिया. लाइन पकड़ने से उसको काफी तेज करंट लगा, उसके बाद भी युवक नीचे नहीं उतर रहा था. जब इस बात की जानकारी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी और अन्य कर्मियों को लगी, तो वो मौके पर पहुंचे और उसे समझाकर नीचे उतरने को कहा, जिसके बाद युवक मान गया. युवक को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.
घटना के बाद जब युवक को पुलिसकर्मी एंबुलेंस तक लेकर निकले उस दौरान रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण युवक को ढेले पर डालकर पुलिस कर्मी 108 एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे और इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा.