मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएल पर सट्टा खिला रहा युवक गिरफ्तार, उसका साथी फरार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त - इंदौर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने वहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. (Youth betting on IPL arrested) (His partner absconding) (Electronic gadgets seized)

Youth betting on IPL arrested
आईपीएल पर सट्टा खिला रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 8:10 PM IST

इंदौर।इंदौर में बाणगंगा पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए IPLक्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 01 LED टीवी, सैटअप बॉक्स, कैलकुलेटर, सहित लाखों का सट्टे का हिसाब लिखे रजिस्टर एवं अन्य सामग्री जब्त की है.

फ्लैट पर खिलाया जा रहा था सट्टा :बाणगंगा थाना क्षेत्र के श्रीराम एनक्लेव कुमेडी स्थित एक मकान में आईपीएल के सट्टा संचालित किया जा रहा था. इस पर पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर फ्लैट में दबिश दी गई तो वहाँ पर लैपटॉप पर राजेश और उसके एक साथी द्वारा आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने मौके से राजेश डाबर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजेश का एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक में घुसी बाइक, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर गंभीर

आईपीएल पर सट्टा खिला रहे चार युवक गिरफ्तार :वहीं, इससे पहले भी सट्टे का एक मामला पकड़ा गया. पुलिस को मिली थी कि महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में बाहरी जिले से आए चार युवक आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं.ना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ा. मौके से मोबाइल फोन और नगदी के साथ ही उपकरण पुलिस ने जब्त किए हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी आरोपी नीमच जिले से इंदौर में आकर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. संतोष दूधी, थाना प्रभारी, लसूड़िया ने बताया कि मामले की चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. (Youth betting on IPL arrested) (His partner absconding) (Electronic gadgets seized)

ABOUT THE AUTHOR

...view details