मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की पिटाई, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप - इंदौर न्यूज

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बावजूद इसके पुलिस छात्राओं की शिकायत नहीं दर्ज कर रही है.

Youths assaulted girl students
छात्राओं के साथ युवकों ने की मारपीट

By

Published : Feb 22, 2020, 8:40 PM IST

इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले में छात्राएं जब भवरकुआं थाने पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें बिना शिकायत दर्ज किए ही लौटा दिया. फिलहाल जब पूरे मामले की सूचना उनके परिजनों को लगी तो एक बार फिर वह थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन इस बार पुलिस अधिकारी मौके पर गैरहाजिर मिले.

जानकारी के मुताबिक, देर रात छात्राओं को वहीं पर रहने वाले व्यक्ति ने किसी बात को लेकर खूब पीटा था. छात्राओं का आरोप है कि युवकों ने उनको अपशब्द भी कहे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. छात्राएं पूरे मामले की शिकायत लेकर देर रात भवरकुआं थाने भी पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना शिकायत दर्ज किए ही लौटा दिया.

छात्राओं ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को लेकर एक बार फिर भवरकुंआ थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी आला अधिकारी मौजूद नहीं थे. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details