मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बैग की स्कैनिंग के दौरान CISF की टीम ने पकड़ा - कारतूस के साथ गिरफ्तार

Indore Airport News:इंदौर एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के एक युवक के पास कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. सीआईएसएफ के जवानों ने बैग स्कैनिंग के दौरान ये कारतूस पकड़े.

Indore Airport News
एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 10:42 PM IST

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर कारतूस मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. तमिलनाडु के रहने वाले एक युवक की बैग स्केनिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने इसे पकड़ा. युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एरोड्रम थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

क्या है मामला

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट का मामला है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु का एक युवक इंदौर एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया. हालांकि कारतूस चले हुए हैं. फिलहाल उसके खिलाफ कानून कारवाई की गई है. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अफसर रितेश रंजन झा की शिकायत पर आरोपी एमएस रंगराजन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.आरोपी अन्ना नगर चेन्नई तमिलनाडु का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:

कैसे पकड़ में आया

दरअसल एमएस रंगराजन जब इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके सामान की स्कैनिंग की गई. इसी दौरान उनके पास एक बैग था जब उसको खोल कर देखा तो उसमें चले हुए कारतूस के खोल मिले. इस पर उनसे पूछताछ की गई लेकिन किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब रंगराजन की ओर से नहीं दिए गए. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी. एरोड्रम पुलिस ने रंगराजन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details