मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परवान चढ़ा इंदौरी इश्क!, हैदराबाद के कारोबारी की पत्नी को भगा ले गया इंदौर का युवक, MP में तलाश रही तेलंगाना पुलिस - एमपी न्यूज

इंदौर का एक युवक हैदराबाद में रहने वाले कास्मेटिक कारोबारी की पत्नी को प्यार के जाल में फसाने के बाद उसको घर से भगा ले गया. आरोपी का महिला से फेसबुक के जरिए पहचान हुई थी. घरवालों के अपहरण का केस दर्ज कराने के बाद तेलंगाना पुलिस आरोपी समेत महिला को एमपी में तलाश रहे हैं.

youth abducted Hyderabad businessman wife
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 12, 2023, 12:07 PM IST

इंदौर।हैदराबाद के कास्मेटिक व्यापारी की पत्नी को इंदौर में रहने वाले युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और फिर प्यार का इजहार कर हैदराबाद से भगा कर ले आया. तेलंगाना पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए हैदराबाद से इंदौर पहुंची लेकिन आरोपी की कोई लोकेशन पुलिस को नहीं मिली. इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाला रोहित फेसबुक के माध्यम से सलोनी जैन जोकि हैदराबाद के कॉस्मेटिक कारोबारी की पत्नी हैं उनसे दोस्ती की. दोस्ती के बाद दोनों की बातचीत होने लगी, इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया, इसके बाद 2 जुलाई को रोहित हैदराबाद पहुंचा और कॉस्मेटिक कारोबारी की पत्नी सलोनी जैन को लेकर आ गया.

अपहरण या लव: कास्मेटिक कारोबारी संजय ने पूरे मामले की जानकारी निकाली तो यह जानकारी सामने आई कि उनकी पत्नी इंदौर के रहने वाले रोहित से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार बात करती थी और घटना वाले दिन भी उससे ही बात हुई थी और दोनों साथ में ही निकले हैं. इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने कॉस्मेटिक कारोबारी संजय की शिकायत पर पत्नी के अपहरण के मामले में रोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. हैदराबाद से इंदौर पहुंची पुलिस रोहित और सलोनी को तलाश रही है.

पुलिस को चकमा:पुलिस को पिछले दिनों लोकेशन भोपाल की मिली थी और जब पुलिस भोपाल पहुंची तो वहां से वह लोग लापता हो गए. इसके बाद उनकी लोकेशन उज्जैन मिली तो उज्जैन भी पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों निकल गए. इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि दोनों इंदौर में हो सकते हैं. पुलिस अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाले रोहित के घर भी पहुंची लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी उसके परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है.

आरोपी के पिता ने भी दर्ज कराई शिकायत: तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस से भी सहयोग मांगा लेकिन इस पूरे मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने मात्र कुछ जानकारी दी है. यह भी बात सामने आ रही है कि कॉस्मेटिक कारोबारी की पत्नी सलोनी के गायब होने के बाद सलोनी के पिता ने अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाले रोहित के घर जाकर उसके माता-पिता को धमकाया भी था और जब इस बात की जानकारी रोहित के माता-पिता ने अन्नपूर्णा थाने पर आवेदन देकर भी दी है. आरोपी रोहित के माता-पिता का कहना है कि रोहित के बारे में उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है लेकिन अन्नपूर्णा पुलिस दबाव में परेशान कर रही है.

Also Read

इंदौर में भी महिला का घर: आरोपी जिस कॉस्मेटिक कारोबारी की पत्नी को लेकर वहां से फरार हुआ है उसके पिता अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहते हैं अतः बेटी के अपहरण के मामले में वह अन्नपूर्णा थाने पर भी शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे लेकिन हैदराबाद में पूरे मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार का कहना है कि हैदराबाद पुलिस तलाश कर रही है और पुलिस ने जो सहयोग मांगा था वह उन्हें उपलब्ध करवा दिया गया है और आगे भी उन्हें कुछ सहयोग की अपेक्षा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details