मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सबसे कम उम्र के ट्रैफिक वालिंटियर प्रियांशु चौकसे को मिला ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान - प्रियांशु चौकसे को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड

इंदौर में ट्रैफिक की समस्याओं को सुधारने के लिए कई लोग अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में रहने वाला लड़का प्रियांशु चौकसे काफी दिनों से ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ मिलकर चौराहों पर अनोखे तरीके से अपनी सेवा दे रहा है. उसकी सेवाओं को देखते हुए उसे ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है. (Youngest Traffic Volunteer Priyanshu Chokse) (Priyanshu honored with OMG Book of Records)

Youngest Traffic Volunteer Priyanshu Chokse
प्रियांशु चौकसे को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड

By

Published : May 5, 2022, 8:20 PM IST

इंदौर। इंदौर में यातायात को सुरक्षित व सहज बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग कई तरह के कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में कई सामाजिक संगठन भी आगे आकर विभाग के साथ काम कर रहे हैं. इसी के तहत शहर के सबसे कम उम्र के ट्रैफिक वालिंटियर प्रियांशु चौकसे शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का काम कर रहा है. इसके चलते उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी सिविल जज, हासिल किया पांचवां स्थान, माता-पिता बोले- बेटी ने मुश्किलों में भी नहीं हारी हिम्मत

सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे :प्रियांशु के काम को देखते हुए गुरुवार को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया गया. इस मौके पर प्रियांशु का कहना है कि शहर स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन यातायात में पिछड़ा हुआ है और उसे यातायात में भी नंबर वन बनाना है. इसलिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना होंगे. प्रियांशु का कहना है कि उसकी यह मुहिम आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी. बता दें इंदौर में कई ऐसे ट्रैफिक वालिंटियर हैं, जिनका समय-समय पर शहर के साथ ही देश की कई संस्थाओं ने सम्मान किया है.

(Youngest Traffic Volunteer Priyanshu Chokse) (Priyanshu honored with OMG Book of Records)

ABOUT THE AUTHOR

...view details