इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक शव मिला था. पीएम रिपोर्ट आई तो उसमें मारपीट के बाद हत्या होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की. इससे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई :इंदौर की तिलक नगर थाना पुलिस ने खाली मैदान में मिले लावारिस शव के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने ह्त्या करने वाले मृतक के ही छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है, लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई दलील से पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. आरोपी ने बताया कि उसकी माँ बड़े भाई से ज्यादा प्यार करती थी, इसलिए उसने उसे मार दिया.