मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला ने लिव इन पार्टनर पर लगाया रेप का आरोप, तलाश रही पुलिस - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म इंदौर

इंदौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर हीरा नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 8:00 PM IST

इंदौर। शहर में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में हीरा नगर थाने में जाकर एक महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर युवक की तलाश में छापा मार रही है.

शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशन में रहने के लिए किया राजी

युवती ने बताया कि डमरू उस्ताद चौराहे पर रहने वाले गोलू से काम के दौरान ही उसकी जान-पहचान हुई. उसके बाद गोलू युवती के घर आने-जाने लगा और इस दौरान महिला और गोलू में काफी अच्छे संबंध बन गए. फिर गोलू ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ लिव इन में रहने के लिए कहा. युवती राजी हो गई और दोनों लिव इन में रहने लगे. इस दौरान गोलू ने महिला के साथ काफी दिनों तक संबंध बनाए. जब महिला ने गोलू को शादी करने के लिए कहा तो काफी दिनों तक तो गोलू ने महिला को आश्वासन दिया कि जल्द ही शादी कर लेंगे. इस दौरान भी गोलू ने महिला के साथ संबंध बनाए.

जान से मारने की दी धमकी

आरोपी गोलू ने शादी से साफ इनकार कर दिया था. और पिछले कुछ दिनों से महिला का फोन भी नहीं उठा रहा था. वहीं जब युवती ने गोलू से मुलाकात कर शादी करने की बात कही तो गोलू ने महिला के साथ मारपीट की, और जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत पर हीरा नगर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा 376 और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

महिला पहले से है शादीशुदा

पुलिस ने बताया कि दोनों की जान-पहचान काम के दौरान ही हुई थी. पीड़ित महिला की एक शादी पहले हो चुकी है लेकिन पीड़ित महिला अपने पति से अलग रहती है. इस बात का फायदा उठाकर युवक ने महिला को अपनी बातों में उलझाया और लिव में रहने लगा. इस दौरान महिला को आश्वासन भी दिया, कि जल्द ही वह शादी कर लेगा, और युवती को बार-बार शादी का आश्वासन देकर युवक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा.

Last Updated : Dec 2, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details