इंदौर। शहर में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में हीरा नगर थाने में जाकर एक महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर युवक की तलाश में छापा मार रही है.
शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशन में रहने के लिए किया राजी
युवती ने बताया कि डमरू उस्ताद चौराहे पर रहने वाले गोलू से काम के दौरान ही उसकी जान-पहचान हुई. उसके बाद गोलू युवती के घर आने-जाने लगा और इस दौरान महिला और गोलू में काफी अच्छे संबंध बन गए. फिर गोलू ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ लिव इन में रहने के लिए कहा. युवती राजी हो गई और दोनों लिव इन में रहने लगे. इस दौरान गोलू ने महिला के साथ काफी दिनों तक संबंध बनाए. जब महिला ने गोलू को शादी करने के लिए कहा तो काफी दिनों तक तो गोलू ने महिला को आश्वासन दिया कि जल्द ही शादी कर लेंगे. इस दौरान भी गोलू ने महिला के साथ संबंध बनाए.