मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी - इंदौर मर्डर केस

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Young man killed
युवक की हत्या

By

Published : Oct 24, 2020, 7:55 PM IST

इंदौर।जिले में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गधा टेकरी की बताई जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी

टेकरी पर जावेद और लतीफ के कांच बनाने के कारखाने हैं. इसी दौरान किसी बात को लेकर जावेद और लतीफ में बातचीत हुई और शाम को जावेद को लतीफ ने अपने कारखाने में बुलाया. इसी दौरान लतीफ ने जावेद के परिजनों को फोन लगाकर सूचना दी कि जावेद पर कांच गिर गए हैं. जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं और इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.

विदिशा में दिन दहाड़े युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं लतीफ जावेद को निजी हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया. जब पुलिस पहुंची तो देखा कि जावेद के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान हैं. वहीं चाकुओं के निशान भी पुलिस को नजर आए.

इससे प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही है कि जावेद पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने देर रात पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details