इंदौर।जिले में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गधा टेकरी की बताई जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी
टेकरी पर जावेद और लतीफ के कांच बनाने के कारखाने हैं. इसी दौरान किसी बात को लेकर जावेद और लतीफ में बातचीत हुई और शाम को जावेद को लतीफ ने अपने कारखाने में बुलाया. इसी दौरान लतीफ ने जावेद के परिजनों को फोन लगाकर सूचना दी कि जावेद पर कांच गिर गए हैं. जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं और इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.