इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने धारदार चाकू से पिता और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई.
दरअसल मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर का है. यहां रहने वाला अभिषेक नामक युवक अपने घर में खाना खा रहा था, उसी दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुसे और धारदार हथियार से उस पर वार करने लगे. इस पर बीच बचाओ करने आए पिता पर भी बादमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.