मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: चंदन नगर क्षेत्र में बदमाशों ने मचाया उत्पात, युवक को घर में घुसकर मारा चाकू, हुई मौत

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर चाकू से उस पर हमला कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं युवक के पिता पर भी हमला किया गया है. फिलहाल घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

indore
indore

By

Published : Oct 12, 2020, 2:17 PM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने धारदार चाकू से पिता और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई.

युवक को घर में घुसकर मारा चाकू

दरअसल मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर का है. यहां रहने वाला अभिषेक नामक युवक अपने घर में खाना खा रहा था, उसी दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुसे और धारदार हथियार से उस पर वार करने लगे. इस पर बीच बचाओ करने आए पिता पर भी बादमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़े-जलती चिता को बुझाकर शव उठा ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला


घटना के बाद रहवासी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. संभवतः पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details