इंदौर। इंदौर के महिला थाना पुलिस के पास आकर हैदराबाद की रहने वाली एक पीड़िता ने शिकायत की कि उसके साथ नीरज पांडे नामक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही शादी के नाम पर उसने 20 लाख रुपए भी ले लिए हैं. पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद की एक कंपनी में काम करती थी. इसी दौरान ट्विटर के माध्यम से मुंबई में विभिन्न सीरियलों के लिए एक्टिंग में स्ट्रगल करने वाले नीरज पांडे नामक व्यक्ति से जुड़ी थी. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. बातचीत के बाद विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग होने लगी.
शादी का भरोसा देकर किया रेप :बातचीत लगातार होने के बाद उसका युवक पर भरोसा बढ़ गया. इसी दौरान वह युवक से मुलाकात करने के लिए वह मुंबई गई. वहां पर युवक ने उसे शादी का भरोसा दिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. कई बार पीड़िता ने युवक को शादी के लिए कहा. लेकिन युवक शादी के नाम पर टाल जाता था. इसी दौरान युवक मुंबई से एक्टिंग का कैरियर को छोड़कर इंदौर आ गया और यहां पर एक निजी कंपनी में काम करने लगा, लेकिन इस दौरान भी युवक ने युवती से बातचीत जारी रखी. इसके बाद युवक ने युवती को इंदौर बुला लिया और यहां भी विभिन्न जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.