इंदौर। शहर के परदेशीपुरा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
इंदौरः आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - murder in mutual dispute
इंदौर के परदेशीपुरा में एक युवक की आपसी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात में शामिल दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
![इंदौरः आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3928052-thumbnail-3x2-img.jpg)
23 जुलाई की रात हुई भूरा उर्फ अर्पित नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि मृतक का भी आपराधिक रिकार्ड है. पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है. आरोपी आशीष और मृतक युवक का पैसों के लेन-देन को लेकर लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था दूसरे आरोपी राजा कचोरी से भी किसी वीडियो को लेकर विवाद था. दोनों आरोपियों ने मिलकर युवक की हत्या करने की योजना बनाई और युवक को साथ बैठकर झगड़ा खत्म करने झांसा देकर देर रात एक स्कूल बुलाया.जहां दोनों आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इंदौर से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र का उपयोग करते हुए दोनों आरोपियों को बड़वाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से और भी मामलों में पूछताछ कर रही है.