इंदौर। नए साल की शुरुआत में ही हत्या जैसे संगीन अपराध सामने आ रहे है. उससे पूरे शहर में हलचल मच गई है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवन बसेरा अपार्टमेंट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद युवक खुद पुलिस के सामने आ गया.
विवाद से प्यार का खात्मा, गर्लफ्रेंड की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी - अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है, जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या का मामला
कई दिनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद युवक अन्नपूर्णा पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसने अपना जुल्म कबूल किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.
Last Updated : Jan 2, 2021, 7:14 AM IST