इंदौर। शहर के रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची GRP ने बताया कि युवक ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के सीएंडडब्ल्यू के केबिन में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली.
इंदौर: युवक ने रेलवे स्टेशन में लगाई फांसी, अधिकारियों की लापरवाही उजागर - सोसाइड नोट
शहर के रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची GRP ने बताया कि युवक ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के सीएंडडब्ल्यू के केबिन में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली.
घटना मंगलवार सुबह की है. जैसे ही रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी हुई, वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. शव की तलाशी लेने पर पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे जांच करने की बात कह रही है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. इधर इस मामले में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि सीएंडडब्ल्यू केबिन में कर्मचारी के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होती है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है- 'दीदी मुझे माफ करना'. जीआरपी थाना टीआई गायत्री आनंद ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.