इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में जंपिंग जैक में जंपिंग के दौरान एक युवक को गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
भारी पड़ गई मस्ती: जंपिंग जैक में युवक की मौत - युवकी की मौत
कनाडिया थाना क्षेत्र में जंपिंग जैक में जंपिंग करने के दौरान एक युवक को गंभीर चोट लग गई. इलाज के दौरान अस्पताल में युवकी की मौत हो गई.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
जंपिंग के दौरान हुआ हादसा
बायपास स्थित बिनजिया रिसॉर्ट में लगे बच्चों के खेल जंपिंग जैक में काम कर रहा कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया. वह भी मस्ती के अंदाज में मिक्की माउस पर जंपिंग कर रहा था. इसी दौरान वह नीचे गिर गया, जिसके कारण उसको गंभीर चोट लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .