मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

इंदौर के अटाहेड़ा गांव में आज दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज इंदौर में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bloody conflict on two sides
दो पक्षो में खूनी संघर्ष

By

Published : May 27, 2020, 5:50 PM IST

इंदौर। जिले के देपालपुर तहसील के अटाहेड़ा गांव में आज दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया.

मामला देपालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पास के ही गांव अटाहेड़ा में दो पक्षों में बिजली के पोल उखाड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल देपालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया.

दो पक्षो में खूनी संघर्ष

मामले की जांच में जुटी पुलिस

दोनों ही पक्षों की पिछले कई सालों से आपसी रंजिश भी चल रही थी, जिसमें मृतक पक्ष का युवक ने करीब आठ साल पहले आरोपी पक्ष की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. उस बात को लेकर भी विवाद के कयास लगाए जा रहे हैं. देपालपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details