इंदौर।इंदौर में अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. रविवार रात फिर एक हत्या की वारदात हो गई. दरअसल, इंदिरा नगर में राजकुमार नामक एक युवक का गैरेज है. वहां पर परदेशीपुरा क्षेत्र के रहने वाले शुभम और मोनू एक महिला को लेकर बात करने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि मोनू की पत्नी सोनू राजकुमार के एक मित्र राजा के साथ रहने लगी है. पूर्व में वह मोनू के साथ रहती थी और इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए थे. दोनों बच्चों को छोड़कर वह राजकुमार के दोस्त राजा के साथ रहने लगी. इसके बाद इसी बात के चलते मोनू अपने साथ शुभम को लेकर राजकुमार के गैराज पर बातचीत के लिए पहुंचा था.
दो युवकों ने किया हमला :इसी दौरान यहां पर कुछ बातचीत बिगड़ी और मामला हाथापाई पर पहुंच गया. इस दौरान योजनाबद्ध तरीके से राजकुमार और राजा ने मोनू पर हमला किया लेकिन बीचबचाव करने आए शुभम को चाकू लग गया, इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राजकुमार को भी चोटें आई हैं. घटना की जानकारी जैसे ही आजाद नगर पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.