इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में कई विभागों का संचालन किया जाता है, इन विभागों में संचालित किए जाने वाले कई कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय सीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है, यह परीक्षा इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के माध्यम से आयोजित कराई जा रही है, यह परीक्षा 31 अगस्त को विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी, वहीं आज विश्वविद्यालय की इस परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक मैसेज का विश्वविद्यालय ने खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर चल रहा परीक्षा की तारीख बढ़ाए जाने का गलत मैसेज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय 31 अगस्त को सीईटी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जिसके लिए छात्रों को आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त निर्धारित की गई है, सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के नाम पर एक भ्रामक मैसेज चलाया जा रहा है, जो कि गलत है मैसेज में लिखा है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के आवेदन की तारीखों में बदलाव किया गया है, आवेदन की तारीख को 9 अगस्त से बढ़ाकर 14 अगस्त की गई है.