मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CRICKET WORLD CUP: सेमीफाइनल में जीत के लिए खजराना मंदिर में 11 पंडितों ने किया हवन - मंदिर में पूजा

ICC वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है. भारत की जीत के लिए इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 11 ब्राह्मणों ने विशेष हवन किया.

फोटो

By

Published : Jul 9, 2019, 11:05 AM IST

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि यहां मांगी हुई मनोकामना जरूर पूरी होती है. अब यहां क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की कामना को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इससे पहले खजराना गणेश मंदिर में 11 ब्राह्मणों ने भारत की जीत के लिए मंदिर में विशेष हवन किया है.

सेमीफायनल में भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर शुरू


भारत की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत फाइनल में प्रवेश करेगा. एक ओर जहां इस मैच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है, वहीं हर कोई भारत की जीत के लिए मनोकामना कर रहा है. टीम इंडिया के हर मैच से पहले इस मंदिर में विशेष हवन और पूजा की जाती है, ताकि टीम इंडिया मैच में जीत दर्ज करे. जब भी इंदौर में टीम इंडिया का मैच होता है, तो टीम का हर खिलाड़ी इस मंदिर में भगवान के आगे मस्तक झुकाने को पहुंचता है.

इंदौर के खजराना मंदिर में 11 पंडितों ने किया हवन


टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेल रही ओपनिंग जोड़ी के खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल भी खजराना गणेश के भक्त हैं. समय-समय पर इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. खजराना गणेश मंदिर में कई बार खिलाड़ी मैच से पहले विशेष पूजा के लिए अर्जी भी लगाने आते हैं, ताकि टीम इंडिया को मैच में जीत दर्ज हासिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details