मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एहतियात के साथ फैक्ट्रियों में शुरू हुआ उत्पादन

इंदौर के पीथमपुरा के आसपास जो फैक्ट्रियां मौजूद हैं, उनमें से कुछ यूनिटों में उत्पादन शुरू हो गया है, जबकि इसके लिए कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है.

Thermal scanning of employees
कंपनियों में शुरू हुआ काम

By

Published : May 23, 2020, 10:56 AM IST

इंदौर। लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायतों के साथ कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, इसी क्रम में इंदौर के आसपास जो फैक्ट्री एरिया हैं, वहां पर कुछ फैक्ट्री संचालकों ने एहतियात के साथ काम करना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में जो कर्मचारी फैक्ट्री में काम करने जाते हैं, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही अन्य तरह की एहतियात बरती जा रही है.

कंपनियों में शुरू हुआ काम

फैक्ट्री संचालकों ने एहतियात के साथ उत्पादन शुरू करा दिया है, पीथमपुरा और आस-पास में जो कंपनियां मौजूद हैं, वो पूरी एहतियात के साथ काम शुरू कर चुकी हैं. जो बसें अपने कर्मचारियों को लेने इंदौर शहर में जा रही हैं. हर कर्मचारी की स्टॉप पर ही थर्मल स्कीनिंग की जा रही है. उसके हाथ सैनिटाइज करवाए जाते हैं. जो कपड़े पहने होते हैं, उसको सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद उसे बस में बैठाया जाता है.

पहले जो बस एक साथ 70 लोगों को लेकर कंपनी पहुंचती थी, उसमें भी कटौती करते हुए 30 या 40 लोगों को बस से ले जाया जा रहा है. 2 सीट पर एक व्यक्ति को बैठाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. आने वाले दिनों में भी ऐसी ही प्रक्रिया जारी रहेगी. जिस तरह से कंपनियों ने ऐहतियात के साथ काम शुरू किया है, निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में और भी कई कंपनियां इसी तरह एहतियात बरतते हुए काम शुरू कर सकती हैं, फिलहाल अब देखना होगा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद किस तरह से कंपनियां संचालित होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details