इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल के जंगलों में लगातार लकड़ी तस्करों द्वारा सागौन के पेड़ों की कटाई की जा रही है. 10 दिन पहले भी ETV भारत ने इस मुद्दे का खुलासा किया था, लेकिन उसके बाद भी अब तक वन विभाग सचेत नहीं हुआ है. जिसके परिणाम स्वरूप ये दिन आ गया है कि लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारी की ही हत्या कर दी. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
लकड़ी तस्करों ने की वन कर्मचारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - wood smugglers
इंदौर के चारोल के जंगलों में लकड़ी तस्करी करने वाले तस्करों ने वन कर्मचारी की हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
लकड़ी तस्करों ने की वन कर्मचारी की हत्या
ये भी पढ़ें-इंदौर के जंगलों में तस्कर सक्रिय, सागौन के पेड़ों को बना रहे निशाना
बता दें, चोरल के जंगलों में लगातार लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं. कई बार मुद्दे उठाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और उसका परिणाम ये हुआ कि लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारी को ही मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस आपसी विवाद बताकर पल्ला झाड़ रही है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 2:45 PM IST