इंदौर। कृष्ण भक्त रजत दास और अमेरिका में रहने वाली कृष्ण प्रेमी सिंचीया 3 अप्रैल को शादी करने वाले हैं. शादी के लिए सिंचिया 2 अप्रैल की रात अमेरिका से महू पहुंचेंगी. बीते दिनों रजत दास और सिंचीया की शादी को लेकर बातें सामने आई थीं. वहीं, रजत दास का कहना है कि वे करीब 2 साल पहले शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते वे शादी नहीं कर पाए. अब 3 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.
युवती ने की कृष्ण भक्त की शिकायत :कृष्ण भक्त रजत दास और कृष्ण प्रेमी अमेरिका निवासी सिंचीया की अनूठी प्रेम कहानी में एक नया मोड़ सामने आ गया. दोनों की शादी की खबरें सामने आने के बाद महू के समीप बड़गोण्दा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने महू एसडीएम को इस विवाह को लेकर एक शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया है कि कृष्ण भक्त रजत दास पिछले 12 सालों से उनके संपर्क में हैं परंतु अब अमेरिका में रहने वाली एक लड़की से शादी कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अक्षत जैन ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए.