मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें ... एक कृष्ण भक्त की अजब प्रेम की गजब कहानी, आगाज महू से और समापन अमेरिका में - कृष्ण भक्त युगल करेगा शादी

यह कहानी ऐसे कृष्ण भक्त की है जो कई सालों से एक युवती के संपर्क में रहा. युवती ने उससे शादी की प्लानिंग कर ली. इस बीच नाटकीय घटनाक्रम घटा और कृष्ण भक्त का संपर्क अमेरिका में रहने वाली एक ऐसी युवती से हो गया, जो कृष्ण को अपना आराध्य देव मानती है. दोनों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ी तो शादी की बात होने लगी. अब ये दोनों दो दिन बाद शादी करने वाले हैं. लेकिन कृष्ण भक्त युवक की राह में पहले से संपर्क में रही युवती बाधा बन सकती है. (Wonderful story of a Krishna devotee)

Wonderful story of a Krishna devotee
कृष्ण भक्त रजत दास

By

Published : Apr 1, 2022, 3:54 PM IST

इंदौर। कृष्ण भक्त रजत दास और अमेरिका में रहने वाली कृष्ण प्रेमी सिंचीया 3 अप्रैल को शादी करने वाले हैं. शादी के लिए सिंचिया 2 अप्रैल की रात अमेरिका से महू पहुंचेंगी. बीते दिनों रजत दास और सिंचीया की शादी को लेकर बातें सामने आई थीं. वहीं, रजत दास का कहना है कि वे करीब 2 साल पहले शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते वे शादी नहीं कर पाए. अब 3 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.

युवती ने की कृष्ण भक्त की शिकायत :कृष्ण भक्त रजत दास और कृष्ण प्रेमी अमेरिका निवासी सिंचीया की अनूठी प्रेम कहानी में एक नया मोड़ सामने आ गया. दोनों की शादी की खबरें सामने आने के बाद महू के समीप बड़गोण्दा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने महू एसडीएम को इस विवाह को लेकर एक शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया है कि कृष्ण भक्त रजत दास पिछले 12 सालों से उनके संपर्क में हैं परंतु अब अमेरिका में रहने वाली एक लड़की से शादी कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अक्षत जैन ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

अमेरिका में रहने वाली कृष्ण प्रेमी सिंचीया

ये भी पढ़ें : आज से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम, गैस सिलेंडर तक हो सकता है महंगा

मामला पुलिस में पहुंच गया :युवती की शिकायत के बाद बडगोंदा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. वहीं युवती और युवक के बीच पुलिस ने आपस में बात कराई है. बताया जाता है कि दोनों के बीच सहमित बन गई. इसके बाद शिकायत करने वाली युवती ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया. इस बारे में अब रजत दास और वह युवती मीडिया से बात करने से बच रहे हैं. कृष्ण भक्त रजत दास और अमेरिका में रहने वाली कृष्ण प्रेमी सिंचीया की शादी को लेकर शहर में कई प्रकार की चर्चाएं हैं. आशंका यह जताई जा रही है कि कहीं इस शादी के जश्न में रजतदास की पुरानी संपर्क वाली युवती बाधा न डाल दे. (Wonderful story of a Krishna devotee)

ABOUT THE AUTHOR

...view details