मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी ने किया नर्मदा परियोजना का शिलान्याश, लोगों ने जताया आभार - उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी

उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी इंदौर की बसंत पूरी कॉलोनी में नर्मदा परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया. लोगों ने मांग पूरी होने पर मंत्री का आभात जताया है.

उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Nov 13, 2019, 9:27 PM IST

इंदौर। उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी बुधवार को अपनी राऊ विधानसभा में करीब 54 लाख की लागत से बनने वाली नर्मदा परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान समस्या के जल्द समाधान से खुश स्थानीय महिलाओं ने मंत्री पटवारी का आभार जताया, साथ ही उनका जोरदार स्वागत किया.

नर्मदा परियोजना शिलान्यास कार्यक्रम

मंत्री जीतू पटवारी नर्मदा परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे, यहां के स्थानीय लोग लंबे अरसे से एबी रोड स्थित बसंतपुरी कॉलोनी में नर्मदा पाइप लाइन की मांग कर रहे थे. मांग पूरी होने पर महिलाओं ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है.

मंत्री जीतू पटवारी का बयान

इस दौरान मंत्री पटवारी ने कांग्रेस सरकार के विजन में इस विकास कार्य को पूरा होना बताया. मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार के इस विजन में प्रदेश करीब 200 परिवारों को नर्मदा लाइन से पानी मिलेगा. नर्मदा परियोजना का काम करीब 20 दिन में पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details