मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एकादशी पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन, भजन पर थिरकीं महिलाएं - इंदौर में एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर में एकादशी के मौके पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने राधे-कृष्ण के साथ मिलकर डांस किया.

women empowerment program organize on ekadashi
एकादशी पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : May 16, 2023, 5:24 PM IST

इंदौर में एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर।सोमवार को एकादशी थी, इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने राधे-कृष्ण का स्वांग रचते हुए भगवान खाटू श्याम के भजनों पर जमकर डांस किया. इस दौरान पारंपरिक एकादशी पूजन के साथ खाटू श्याम की भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. दरअसल, राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के अनुयायियों द्वारा इंदौर में भी एकादशी पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इसी को लेकर सोमवार भी एक कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित हुआ.

एकादशी पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम:इंदौर के स्कीम 78 क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला मंडल ने भजनों पर डांस करके महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. कार्यक्रम में महिलाओं को ही डांस की अनुमति थी जबकि पुरुष वर्ग के लोग दर्शक दीर्घा में मौजूद थे. इस दौरान आयोजकों ने भजन मंडली के साथ बाकायदा राधे-कृष्ण की जोड़ी को भी डांस के लिए आमंत्रित किया था. लिहाजा भगवान खाटू श्याम की भक्ति के साथ महिलाओं ने देर रात तक भजनों पर डांस करते हुए एकादशी पर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया.

MP Shivpuri महिला सशक्तिकरण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली बेटी मुस्कान

MP : महिला चुनी गई सरपंच, पति, देवर और पिता ने ली शपथ, मजाक बना महिला सशक्तिकरण

एकादशी पर खाटू श्याम की पूजन परंपरा:राजस्थान के जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर सीकर जिले में खाटू श्याम का मंदिर है. यहां हर महीने एकादशी पर मेला लगता है. इंदौर में भी भगवान खाटू श्याम के भक्त लाखों की संख्या में हैं, लिहाजा अब राजस्थान के मेले की परंपरा इंदौर में भी निभाई जाती है. श्रद्धालु महिलाओं के मुताबिक भगवान खाटू श्याम को भगवान घटोत्कच का बेटा माना गया है. इनका बर्बरीक नाम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details